Breaking News in Primes

21 जनवरी को हरिओम बाबा के द्वादश वें निर्वाण उत्सव पर होगा भंडारा*

0 9

*21 जनवरी को हरिओम बाबा के द्वादश वें निर्वाण उत्सव पर होगा भंडारा*

 

खंडवा। बड़ाबम ब्राह्मणपुरी स्थित श्री गुरु गादी परम पूज्य गुरुदेव हरिओम बाबाजी (प. वेदप्रकाश खरे) का द्वादश पुण्य स्मरण माध शुक्ल तृतीया तिथि 21 जनवरी बुधवार को बाबा की समस्त गुरु भक्त मंडली व्दारा निर्वाण दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। निर्वाण उत्सव पर चरण पादुका अभिषेक पूजन, हवन यज्ञ पश्चात विशाल भंडारा आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि ब्राह्मणपुरी स्थित गादी प्रमुख प. वेदप्रकाश खरे जो अपने जीवनकाल में ही किवदंती की तरह विख्यात हो गए थे। उन्हें निर्वाण प्राप्त किए 12 वर्ष हो गये है। सभी बाबा भक्त प्रेमी जनता से धर्मलाभ लेने अपील समस्त गुरु भक्तों ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!