*चाइनीज मांझे ने किया एक और घायल कार्यवाई के बाद भी न बेचने वाले मान रहे है ना खरीदने वाले*
रिपोर्टर ओम सोनी
संक्रांति पर चाइनीस मांझे से एक युवक का गला कट गया जिसे लहु लुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसके गले में करीब सात टांके लगे। घायल हुआ युवक बाइक से अपने ग्राम धोबीखेडा से अपने किसी रिश्तेदार को पीछे बिठाकर ला रहा था इसी दौरान पचपहाड़ बाबा तिराहे पर आसमान में उड़ती हुई पतंग का चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया गले में मांझा उलझते ही उसके गले में चीरा लग गया
घायल प्रमोद कुमार पिता शालिग्राम 30 वर्ष अपने ग्राम से रिश्तेदार पचपहाड बस में बैठाने के लिए ला रहा था यहां से उसे अपनी वाटर सप्लाई की नौकरी पर भवानीमंडी आना था।
घायल हुए प्रमोद ने बताया कि जैसे ही वह पचपहाड बाबा तिराहे से निकल रहा था उड़ती हुई पतंग का मांझा उसके गले पर टकराया और मांझे के खिंचाव से मेरा गला कट गया।वॉटर सप्लायर साथी ईश्वर ने बताया कि मुझे दोपहर करीब 1:00 बजे के लगभग जानकारी हुई कि प्रमोद का चाइनीज मांझे से गला कट गया है तुरंत ही हम पचपाहड़ पहुंचे जहां देखा तो प्रमोद के गले से खून निकल रहा था हम उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीमंडी लेकर गये जहां डॉक्टरों ने भी तत्काल इलाज प्रारंभ कर दिया। मांझे से कट लगने से उसके गले में सात टांके आये ईश्वर ने बताया कि डॉक्टर का कहना था कि थोड़ा सा और कट बढ़ जाता तो इससे युवक की जान भी जा सकती थी।
मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले पर की कार्रवाई भवानीमंडी पुलिस ने मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व चायनीज मांझा के विरूद्व कार्रवाई करते हुए चाइनीस मांझा का बेचान करते हुए एक दुकानदार महेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 रोल चाइनीस मांझा जप्त किया गया था।
*थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि*
कमल कुमार मीणा आर.पी.एस. (प्रोबेशनर) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 13 एवं 14 जनवरी को मोटर मार्केट भवानीमंडी में स्थित पंतग / मांझा की दुकान पर महेश कुमार के कब्जे से धातुओं के मिश्रण से निर्मित (चायनीज मांझा) के 06 रोल साथ ही कस्बा पचपहाड़ के 2 दुकानदारों शिवलाल एवं दिलीप के कब्जे से 25 , 25 रोल धातुओं के मिश्रण से निर्मित बरामद कर दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस ने की आमजन से अपील :-*
धातुओं के मिश्रण से निर्मित (चायनीज मांझा) के उपयोग से दुपहिया वाहन चालको तथा पक्षियों को अत्यधिक जान-माल का नुकसान होना संभाव्य है। मानव व पशु पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए पतंग उडाते समय धातुओं के मिश्रण से निर्मित (चायनीज मांझा) का उपयोग नहीं करे तथा ना ही दुकानदार चायनीज मांझा का बेचान करें। बेचान पर नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 लागु है।
वहीं मकर संक्रांति को भी पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझे की कई चकरियां जप्त कर दुकानदारों के खिलाफ करवाई की।
*फोटो :~पुलिस गिरफ्त में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार*