Breaking News in Primes

इन्दरगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा , अंतर्राज्यीय बागड़ी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, लाखो का चोरी मशरूका बरामद* 

0 63

*इन्दरगढ़ पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा , अंतर्राज्यीय बागड़ी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, लाखो का चोरी मशरूका बरामद*

 

इंदरगढ़/दतिया — इन्दरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय बागड़ी गैंग के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य का चोरी गया सोना-चांदी का मशरूखा जप्त करने में सफलता बड़ी हासिल की है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं सेंवढ़ा एसडीओपी अजय चानना ने थाना परिसर इंदरगढ़ में संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।

     उन्होंने बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2026 को फरियादी प्रशांत पुत्र शिवकुमार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शीतला ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा डिब्बा चोरी हो गया है। इस पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी अजय चानना के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तथा पीएसटीएन डाटा एवं साइबर तकनीक की मदद से संदिग्धों को चिन्हित किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम राजस्थान के जिला बांरा एवं कोटा रवाना हुई, जहां मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक 13 जनवरी को तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर की सूचना पर पुनः टीम गठित कर जिला बांरा में दबिश दी गई। मुखबिर से सूचना मिली कि इन्दरगढ़ में चोरी करने वाले आरोपी सफेद रंग की होंडा अमेज कार क्रमांक आरजे-26-सी-9187 से भौंरजेडी से आंता होते हुए किसी अन्य जिले में चोरी का माल गलाने जा रहे हैं। पुलिस ने पिन-प्वाइंट सूचना पर एम्बुश लगाकर वाहन को रोका और चारों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में मिथुन बागरी (25), लेखराज बागरी (21), रेशा पत्नी धरमराज बागरी (25) एवं पिवरी बाई पत्नी शोभाग बागरी (50) शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के पास से इन्दरगढ़ से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है, बरामद किए गए। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर मिथुन बागरी पर राजस्थान के विभिन्न थानों में बलात्कार, चोरी, मारपीट एवं अवैध हथियार तस्करी सहित करीब 15 गंभीर अपराध दर्ज पाए गए। अन्य आरोपियों पर भी पूर्व में चोरी के मामले पंजीबद्ध हैं। आरोपियों ने यूपी के इलाहाबाद एवं झांसी क्षेत्रों में भी वारदातें करना स्वीकार किया है।उक्त कार्रवाई में इन्दरगढ़ थाना प्रभारी गौरव शर्मा,थाना प्रभारी भगुवापुरा शाकिर अली खान,asi मनीष अतरौलिया, प्र.आ.रामनिवास गुर्जर, प्रवीण परिहार, केशव रजक, पंकज उदैनिया, साइबर सेल आ वीरेंद्र, शैलेंद्र,सैनिक रामनिवास यादव,म आ. नीतू वरुण,की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!