Breaking News in Primes

मझौली में गौवंशो के मल में दुकान सजाने को मजबूर हुए व्यापारी,जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी।

0 410

मझौली में गौवंशो के मल में दुकान सजाने को मजबूर हुए व्यापारी,जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी।

 

सीधी/मझौली

 

मकर संक्रांति पर आज मझौली अंचल की पवित्र नदी तटों पर मेला का आयोजन किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के पूर्वी छोर पर स्थित महान नदी के किनारे प्रशिद्ध शिव पार्वती मंदिर के समीप मझौली-मड़वास रोड़ पर लगभग एक किलोमीटर तक का मेला कई वर्षों पूर्व से लग रहा है जहां सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाता रहा। लेकिन इस बार गोवंश के मल में ही व्यापारी दुकान सजाने को मजबूर हुए मीडिया को सूचना देकर अवगत कराए जिसकी जानकारी जिम्मेदार नगर अध्यक्ष मझौली शंकर प्रसाद गुप्ता, सीएमओ मझौली प्रभात बनखडे, लेखा अधिकारी अमित सिंह को दी गई लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आ पाया है।

दोपहर दो बजे से मेला क्षेत्र में काफी भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ शाम करीब 7 बजे तक काफी ज्यादा बनी रही। इसके अलावा छुहि महान, विजय घाट एवं सेहरा घाट में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। महान नदी के उक्त घाटों में लगे मेले में दूर-दूर से आये लोगों ने स्नान कर गुड़ एवं तिली का दान किया। पुलिस एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सभी मेला क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे। मेला क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी चौकसी बनी रही। मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा स्वयं पुलिस बलों के साथ मौजूद रहे। पुलिस द्वारा काफी चौकसी मेला क्षेत्रों में रखी गई थी। जिसके चलते अराजक तत्वों की धमाचौकड़ी नदारद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!