बैरसिया विधान सभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से किसान त्रस्त
किसान कांग्रेस का विद्युत मंडल कार्यालय घेराव, आंदोलन की चेतावनी
राहुल गोस्वामी पत्रकार नजीराबाद

। विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के गांव-गांव में हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसान कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हर्राखेड़ा के अध्यक्ष बाला प्रसाद लोधी के नेतृत्व में ग्राम गुनगा क्षेत्र, बैरसिया स्थित विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अनीता शर्मा, जिला किसान कांग्रेस भोपाल ग्रामीण अध्यक्ष राम भाई मेहर, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जाट सहित अमान सिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह जाट, पहलवान सिंह ठाकुर तथा सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती से किसान अत्यधिक परेशान हैं। बिजली नहीं मिलने के कारण सिंचाई प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं और उनकी आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राम भाई मेहर ने विद्युत विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही अघोषित बिजली कटौती बंद नहीं की गई, तो किसान कांग्रेस क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में आंदोलन से उत्पन्न होने वाली समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
किसानों ने मांग की है कि विद्युत आपूर्ति को नियमित किया जाए ताकि फसलों को बचाया जा सके और किसानों को राहत मिल सके।