जनपद सदस्य कैलाश अहिरवार ने क्षेत्रीय विकास को लेकर रखा मजबूत पक्ष,
राहुल गोस्वामी पत्रकार नजीराबाद
———————-
नजीराबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 से निर्वाचित जनपद सदस्य कैलाश अहिरवार क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने एक बार फिर जनपद पंचायत कार्यालय, बैरसिया में उपस्थित होकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
अपने आवेदन में कैलाश अहिरवार ने कहा कि नजीराबाद क्षेत्र में लंबे समय से कृषि मंडी बंद होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी चालू होने से किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इसके साथ ही उन्होंने पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नजीराबाद,सिंधौडा़ क्षेत्र में नवीन नलकूपों एवं हैंडपंपों की स्थापना की मांग की, जिससे गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को राहत मिल सके।
उन्होंने घोगलपुर–पार्वती मार्ग के नव निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि यह मार्ग जर्जर अवस्था में है, जिससे आए दिन भक्तों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं ग्राम खेजड़ाघांट की क्षतिग्रस्त पुलिया का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि पुलिया खराब होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है, विशेषकर बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। पुलिया का पुनर्निर्माण होने से आवागमन सुगम होगा और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
जनपद सदस्य कैलाश अहिरवार ने अधिकारियों से सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वे लगातार आवाज उठाते रहेंगे। स्थानीय नागरिकों ने भी उनके प्रयासों की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।