अजब है गजब है मध्य प्रदेश
छह लाख रुपये खर्च कर युवती बनी युवक, असम की अनीता के साथ रचाई शादी
मध्य प्रदेश के अशोकनगर के बरखेड़ा गांव की रहने वाली 25 साल की युवती को एक दूसरी युवती अनीता से प्यार हो गया। प्यार के खातिर उसने 6 लाख रुपये खर्च कर अपना जेंडर बदला और युवक बनी। इसके बाद उसने अनीता के साथ शादी कर ली। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।