श्री हरसिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर कथा का तीसरा दिन
प्रेस क्लब धामनोद द्वारा कथा वाचक महामंडलेश्वर 1008 श्री वर्षाजी नागर का किया सम्मान
श्री हरसिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर कथा का तीसरा दिन
प्रेस क्लब धामनोद द्वारा कथा वाचक महामंडलेश्वर 1008 श्री वर्षाजी नागर का किया सम्मान
धामनोद । नगर के समीप ग्राम डोल के श्री हरसिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन किया जा रहा है। आज कथा के तीसरे दिन कथा वाचक महामंडलेश्वर 1008 अन्नपूर्णागिरी वर्षाजी नागर द्वारा कथा का रसपान करते हुए गजेंद्र उद्धार की कथा का श्रवण कराया गया वहीं जीवन दायिनी मां नर्मदा के रहस्य बताते हुए मां नर्मदा की परिक्रमा का क्या लाभ है, और मां नर्मदा परिक्रमा क्यों जरूरी है उसे विस्तार से श्रोताओं को श्रवण कराया। साथ ही ध्रुव चरित्र पर भी प्रकाश डाला ।
वहीं आज तीसरे दिवस की कथा समाप्ति के उपरांत आरती कर प्रसादी वितरण की गई जिसमें हर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक भारतसिंह चौहान गुलझरा, महादेव बघेल अध्यक्ष पंधानिया एवं अजय चौहान मीडिया प्रभारी पंधानिया की ओर से रही ।
प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
कथा प्रारंभ होने पूर्व ही प्रेस क्लब, धामनोद द्वारा क्षेत्र में आम लोगों को श्रीमद भागवत कथा का रसास्वाद करने के लिए पधारी युवा संत महामंडलेश्वर 1008 अन्नपूर्णा गिरी वर्षाजी नागर का प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया एवं सभी ने संत से आशीर्वाद लिया।