Breaking News in Primes

महाशिवरात्रि पर्व पर सिंधी समाज द्वारा होगा महाप्रसादी का वितरण एवं प्रथम बार होगी भजनों की प्रस्तुतियां* *70 वर्षों से अनवरत जारी है सिंधी समाज की परंपरा*

0 6

*महाशिवरात्रि पर्व पर सिंधी समाज द्वारा होगा महाप्रसादी का वितरण एवं प्रथम बार होगी भजनों की प्रस्तुतियां*

 

*70 वर्षों से अनवरत जारी है सिंधी समाज की परंपरा*

 

खण्डवा। 70 वर्षों से अनवरत जारी सिंधी समाज की परंपरा एवं सहयोग से रविवार 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के आम्रकुंज स्थित अतिप्राचीन पवित्र मंदिरों के दर्शनार्थ आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के लिए फरियाली प्रसादी का वितरण किया जाएगा। वहीं इस मौके पर प्रथम बार पार्श्व गायक किशोर कुमार के गाना गाने वाले प्रसिद्ध राजा शर्मा, विजया द्विवेदी के साथ अनेक गायकों व्दारा भजनों की प्रस्तुतियों के मध्य शिव आराधना होगी। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रामेश्वर आम्रकुंज स्थित अनेक शिव मंदिरों के साथ ही नगर के किशोर नगर मनोकामनेश्वर शिव मंदिर, जूनियर एलआईजी दुर्गाधाम शिव मंदिर, सिंधी कॉलोनी शिवधाम, टैंगोर कॉलोनी, जिला चिकित्सालय, मालवीय कॉलोनी, पदम नगर, हरसूद नाका, नारायण नगर आदि सहित नगर स्थित विभिन्न शिव मंदिरों को रंगबिरंगी विद्युत मनमोहक साजसजा से सजाया जायेगा। जहाँ दिन भर विभिन्न आयोजनों के साथ फरियाली प्रसादी का वितरण होगा। वही सिंधी समाज के शिव भक्तों के सहयोग से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रामायणकाल से प्रसिद्ध आम्रकुंज स्थित गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को प्रात: काल से शिव इच्छा तक फरियाली महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। सिंधी समाज के सहयोग से यह भव्य आयोजन विगत 70 वर्षों से अनवरत जारी है। भोलू माखीजा ने प्रसादी का महत्व बताते हुए कहा कि व्रत धारक (उपवास) वाले श्रद्धालु भक्तजन इस महाप्रसादी को ग्रहण करने के पश्चात अपना व्रत (उपवास) परायण कर भोजन ग्रहण करते हैं। समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुभक्तों से आयोजन समिति के कमलेश हीरानी, भोलू माखीजा, प्रकाश चंचलानी, आकाश लालवानी, डॉ. मुरली कोडवानी, कमल बजाज, निर्मल मंगवानी, लक्ष्मण बिनवानी, श्याम चंचलानी, हरीश लालवानी, अशोक आर्य, महेश मूलचंदानी, सुशीला कोडवानी, ज्योति मंगवानी, एवं समस्त सिंधी समाज की मातृशक्ति व्दारा आह्वान किया गया है कि इस महाप्रसादी को पाकर सौभाग्य प्राप्त करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!