**नजीराबाद । दैनिक प्राईम संदेश राहुल गोस्वामी*
( *IPS) इंडियन पब्लिक स्कूल, नजीराबाद में**
आज 12 जनवरी 2026, स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर इंडियन पब्लिक स्कूल, नजीराबाद में सूर्य नमस्कार एवं योग-प्राणायाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक महेश कुमार मालवीय की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं योगासनों के माध्यम से स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मबल का महत्व समझाया गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच ही सशक्त युवा शक्ति की पहचान है।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता, मानसिक एवं शारीरिक विकास तथा भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया गया।