मनावर (धार)।
क्षेत्र में खाद की कालाबाज़ारी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनावर स्थित एक खाद विक्रेता द्वारा यूरिया खाद MRP से अधिक दाम पर बेची जा रही थी। किसानों के साथ खुलेआम लूट का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम के किसान रमेश अपनी खेती के लिए यूरिया खाद लेने बाजार पहुंचे थे। आरोप है कि दुकानदार ने यूरिया के मात्र दो बैग के बदले उनसे 1100 रुपये वसूल लिए, जबकि निर्धारित मूल्य इससे कम है। किसान के पास इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पवन मंडलोई एवं रमेश बर्मन पीड़ित किसान के समर्थन में मौके पर पहुंचे और खाद की कालाबाज़ारी व किसानों के शोषण का कड़ा विरोध किया।
किसान द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधित विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आरोप है कि अधिकारियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
किसानों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की कालाबाज़ारी पर रोक लग सके।