Breaking News in Primes

गौवंश कूरता एवं मृत्यु मामले में आक्रोशित हो रहे गौसेवक व लोग हो सकती है बड़ी कार्यवाही!

0 321

गौवंश कूरता एवं मृत्यु मामले में आक्रोशित हो रहे गौसेवक व लोग हो सकती है बड़ी कार्यवाही!

सीधी/मझौली

जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र मझौली अंतर्गत करमाई ग्राम पंचायत को गोवंश क्रूरता का मृत्यु का बड़ा मामला सामने आया है जहां विद्यालय प्रांगण में गोवंशों को बेड़ा जाकर निर्दयता, व क्रूरता किया जा रहा था यहां गोवंशों के मृत अवशेष भी पड़े पाए गए हैं इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कई माह से निर्दयता पूर्वक गौवशो को वाड़े में बेडा जा रहा था जिसकी जानकारी गौ सेवक संगठन व मीडिया को मिली तो रात्रि में ही जाकर जयजा लिया गया जहां की स्थिति को देखकर लोगों के रूह कांप गई और तुरंत थाना मझौली को सूचना दी गई थाना प्रभारी मझौली द्वारा तत्काल पुलिस बल भेज गौवशो रिहा कराया गया। रिहा कराने के बाद जब वहां से पुलिस हुआ गौ सेवा रक्षक चले आए तो बताया जा रहा है कि सरपंच करमाई बजरंगी गुप्ता साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कुछ लोगों को लेकर वहां की साफ सफाई करवा दिए।
गौवंश कूरता व मृत्यु का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिस कृत्य को देख गौ सेवक ,धर्म रक्षक तथा लोग आक्रोशित हो रहे हैं।बजरंग दल गौ सेवकों द्वारा थाना मझौली में की लिखित शिकायत भी देरी गई है। खबर है कि थाना प्रभारी ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मगा है। मृत पड़े पुराने गोवंश अवशेष व बेंडे गए गोवंश जो भूख प्यास से तड़प जान गंवा रहे गौवंशो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो लोगों व गोवंश सेवकों को आहत पहुंच रहा है जों लगातार जिम्मेदारो व संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से दूर हट सफाई देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन गौ माता के मृत्यु के जिम्मेदार शायद ही है कि सफाई देने से बच पाए! क्योंकि इसके पूर्व किए गए कृत्य उजागर होकर सामने आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!