Breaking News in Primes

मझौली रोजगार मेले में 27 सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर हुए चयनित।

जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में विगत 9 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन

0 169

मझौली रोजगार मेले में 27 सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर हुए चयनित।

 

सीधी/मझौली

 

जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में विगत 9 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन

 

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं जिला परियोजना प्रबंधक सीधी के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली के सहयोग से मझौली जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में संपन्न हुआ जहां सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के लिए 75 बेरोजगार युवकों ने पंजीयन कराया जिसमें से 27 लोगों का चयन किया गया है।

 

मेले का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात

 

टीजीपीसीएफ प्रशिक्षण केंद्र छतरपुर से आए प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा रोजगार मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पदों के महत्व की जानकारी दी गई तथा भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी विस्तार से समझाई गई।

 

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आठवीं से स्नातक तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियो से आवेदन प्राप्त किए गए जिसमे सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए कुल 75 प्रतिभागियों ने आवेदन किया, जिसमें से 27 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

 

चयन प्रक्रिया के दौरान आजीविका मिशन विकासखंड मझौली प्रबंधक चंद्रकांत सिंह, जनपद पंचायत मझौली अरविंद तिवारी, उपस्थित रहकर निष्पक्षता पूर्ण भर्ती प्रक्रिया संपन्न करने में लगे रहे वही सहयोगी के रूप में पुरुषोत्तम तिवारी एवं सुनील यादव सामिल रहे। इसके साथ ही अरविंद सिंह परिहार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने चयनित प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों को बेरोजगारी दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

 

*नियुक्ति पत्रक का हुआ वितरण*

 

भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत चयनित सभी 27 प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा जॉइनिंग लेटर प्रदान किया गया। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक पहल की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!