Breaking News in Primes

पुलिस ने लोगों के गुम हुए 3 लाख रुपये कीमत के 15 मोबाइल वापस लोटा कर किया सराहनीय कार्य* 

0 31

*पुलिस ने लोगों के गुम हुए 3 लाख रुपये कीमत के 15 मोबाइल वापस लोटा कर किया सराहनीय कार्य*

रिपोर्टर ओम सोनी

पुलिस मुख्यालय भोपाल के व्दारा चलाये जा रहे गुम मोबाईल की पड़ताल को लेकर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान के में पुलिस अधीक्षक मन्दसौर विनोद कुमार मीणा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील, एसडीओपी गरोठ विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक आर.सी दांगी के नेतृत्व मे थाना भानपुरा पुलिस टीम थाना भानपुरा के द्वारा थाना भानपुर क्षेत्र में गुम हुए 15 मोबाईल जिनकी की क़ीमत 3 लाख रुपये है का पता लगाकर उनको रिकवर कर मोबाईल स्वामियों को वापस कर नये वर्ष में उनके चेहरे पर मुस्कान दी मोबाईल पाकर मोबाईल स्वामियों के द्वारा भी थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम की सराहना की गई।

*अपील*- आम जनों से अपील की जाती हैं जब कभी भी आपका मोबाइल फोन गुम/चोरी हो जाए तो बिल के साथ तत्काल नजदीकी थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए

*सराहनीय कार्य* निरी.रमेशचन्द्र दांगी थाना प्रभारी भानपुरा आरक्षक गण नेमाराम जाट एवं रामचन्द्र मण्डोतीया का सराहनीय योगदान रहा।

*फोटो :~ खोया मोबाइल पाकर खुश हुए लोग पुलिस टीम के साथ*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!