लोकेशन धामनोद
संवाददाता मोनू पटेल
*_पायोनियर स्कूल अवॉर्ड से सम्मानित हुआ नगर का गुरुकुल स्कूल_*
*धामनोद ।* हमारा धामनोद नगर यूं तो कई विविध गतिविधियों में अग्रणी रहता ही है । जहां से कई छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने डंके की गूंज पूरे भारतवर्ष में बजा कर रखी है । उसी परिपेक्ष में अब नगर के स्कूल भी पीछे नहीं है । नगर के गुरुकुल स्कूल को पायोनियर स्कूल अवॉर्ड का सम्मान हासिल हुआ है ।
नगर के गुरुकुल स्कूल को समृद्धि, गतिविधियों एवं कौशल विकास कार्यक्रमों में अग्रणी विद्यालय का सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने वाले गुरुकुल स्कूल को समृद्धि गतिविधियों एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु अग्रणी विद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया है । विद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ, विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और व्यवहारिक कौशल को सशक्त बना रही हैं। गुरुकुल स्कूल का उद्देश्य केवल परीक्षा परिणाम तक सीमित न होकर विद्यार्थियों को जीवन की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक ध्वजनंदन भंडारी ने कहा, गुरुकुल स्कूल का विश्वास प्रचार नहीं, बल्कि पारदर्शी कार्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और
वास्तविक परिणामों में है। हमारा लक्ष्य बच्चों को डिग्री नहीं, दिशा देना है।” विद्यालय प्रबंधन ने इस सम्मान को शिक्षकों की निष्ठा, अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यार्थियों की लगन का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी शिक्षा में नवाचार और कौशल आधारित कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प व्यक्त किया।