गाडरवारा क्षेत्र की शुगर मिलों से फैल रहा प्रदूषण, बदबू और ट्रैफिक जाम — जनता परेशान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
गाडरवारा क्षेत्र की शुगर मिलों से फैल रहा प्रदूषण, बदबू और ट्रैफिक जाम — जनता परेशान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
गाडरवारा क्षेत्र में संचालित शुगर मिलों से निकलने वाले गंदे पानी एवं दुर्गंध के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शुगर मिलों का अपशिष्ट जल खुले में बहाए जाने से पर्यावरण प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं आसपास के रहवासी क्षेत्रों में असहनीय बदबू फैल रही है।
इसके साथ ही शुगर मिलों में आने-जाने वाले भारी वाहनों के कारण मुख्य सड़कों एवं राजस्व मार्गों पर लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। स्कूली बच्चे, मरीज और आम नागरिक सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी, गाडरवारा ने बताया कि शुगर मिल संचालकों द्वारा शासन द्वारा तय नियमों और पर्यावरण मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क से निर्धारित दूरी, ट्रैफिक प्रबंधन एवं अपशिष्ट जल निपटान जैसे नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज एसडीएम कार्यालय बंद होने के कारण आवेदन प्रस्तुत नहीं हो सका, लेकिन प्रशासन से शीघ्र जांच कर दोषी शुगर मिल संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनहित में आंदोलन का रास्ता अपनाया जा सकता है।