साईबर फ्रॉड प्रकरण मे फरार आराेपी राजा सिंह को पुलिस थाना भवानीमण्डी ने किया गिरफ्तार
प्रकरण मे अब तक 9 आराेपियाें काे किया जा चुका है गिरफ्तार
साईबर फ्रॉड प्रकरण मे फरार आराेपी राजा सिंह को पुलिस थाना भवानीमण्डी ने किया गिरफ्तार
प्रकरण मे अब तक 9 आराेपियाें काे किया जा चुका है गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया किवर्तमान में बढते हुये साइबर अपराधाें पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं साईबर अपराध में संलिप्त खाताधारको के विरूद्व प्रभावी कानुनी कार्यवाही हेतु सभी जिले के थानाधिकारीयाे काे थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी के द्वारा भी थाना विशेष टीम का गठन किया गया इस गठित टीम द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त बैंक खाता धारक मे फरार चल रहे आरोपी राजा सिंह को गिरफ्तार करने मे महत्वपुर्ण सफलता मिली इस प्रकार अपराध में संलिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
*घटना विवरणः* – 30 सितंबर 2025 को आरक्षक तेजेन्द्र सिंह (साईबर नोडल थाना भवानीमण्डी) काे म्युल खाता व पोस सिम अभियान के तहत एक गोपनीय सुचना प्राप्त हुई थी कि थाना भवानीमंडी ईलाके के निवासी
दिनेश, धीरेन्द्र स्वयं के बैंक खाताे को म्यूल बैंक खाताे के रूप में उपयोग कर उन म्युल बैंक खाताें के माध्यम से बड़े पैमाने पर साईबर धाेखाधड़ी करते है। टेक्नीकल विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि दिनेश व उसके साथीयों ने मिलकर आमजन के साथ म्युल बैंक खातों के माध्यम से साईबर फ्राड कर लाभ प्राप्त करते है।
इस घटना पर उक्त दोनाे के खिलाफ अपराध धारा 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस 2023 व धारा 66डी आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था।
*कार्यवाही पुलिसः* –
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त इलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा झालावाड के निर्देशन एवं आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के प्रेमकुमार के मार्गदर्शन में प्रमोद कुमार मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा प्राप्त सुचना व तकनीकी विश्लेषण द्वारा साईबर अपराध में फरार चल रहे आरोपी राजा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह जाति पंजाबी उम्र-34 साल निवासी 36 शांति दीपकॉलाेनी इंदौर पुलिस थाना एमआईजी जिला इंदौर (म.प्र.) को गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता मिली।
गिरफ्तार *आराेपीः-* राजा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह जाति पंजाबी उम्र-34 साल निवासी 36 शांति दीप कॉलाेनी इंदौर पुलिस थाना एमआईजी जिला इंदौर (म.प्र.)
*_गठित टीमः_* प्रमाेद कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भवानी मण्डी, प्रधान आरक्षक अखेराम आरक्षक तेजेन्द्र सिह मदनलाल का सराहनीय सहयोग रहा।
*फोटो : पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी*