Breaking News in Primes

कॉलोनाइजर ने दी सड़क और नाले पर अवैध अतिक्रमण कॉलोनीवासी परेशान 

नर्मदापुरम में वर्मा कालोनी, पुरुषोत्तम कालोनी, देभूमि परिसर, वैदिक विहार कॉलोनी की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा 

0 240

कॉलोनाइजर ने दी सड़क और नाले पर अवैध अतिक्रमण कॉलोनीवासी परेशान

 

नर्मदापुरम में वर्मा कालोनी, पुरुषोत्तम कालोनी, देभूमि परिसर, वैदिक विहार कॉलोनी की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा

 

नक्शे में दिख रही सड़क जमीन पर नहीं उपलब्ध

 

मनीष कुमार राठौर

8109571743

 

नर्मदापुरम में भू-माफियाओं का कब्जा, कॉलोनाइजरों की मनमानी से लोग परेशान

वर्मा कॉलोनी, पुरुषोत्तम कॉलोनी, देभूमि परिसर और वैदिक विहार कॉलोनी का मामला

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 में स्थित वर्मा कॉलोनी, पुरुषोत्तम कॉलोनी, देभूमि परिसर और वैदिक विहार कॉलोनी में भू-माफियाओं और कॉलोनाइजरों की मिलीभगत से खुलेआम अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कॉलोनाइजरों ने नक्शे में दिखाए गए सड़क और नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर प्लॉट बेच दिए, जिससे आज रहवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस मुख्य सड़क की चौड़ाई नक्शे में 27 फीट दर्ज है, वह अब सिमटकर 10 से 12 फीट ही रह गई है। इसी तरह 13 फीट चौड़ा नाला, जिसे जल निकासी के लिए छोड़ा गया था, उसे घटाकर महज 2 फीट कर दिया गया है। इससे बरसात के समय पानी भरने की समस्या भी गंभीर हो जाती है।

संकरी सड़कों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। एक वाहन निकलता है तो दूसरे को रुकना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपात स्थिति में एंबुलेंस और अन्य वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने प्लॉट लेते समय कॉलोनाइजर द्वारा दिखाए गए नक्शे पर भरोसा किया था, लेकिन अब मौके की स्थिति पूरी तरह अलग है। सड़क और नाले की जमीन पर अवैध निर्माण कर दिए गए हैं और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए, अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और दोषी कॉलोनाइजरों व भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि कॉलोनीवासियों को राहत मिल सके।

 

क्या कहना है ।

 

सरिता मालवीय तहसीलदार नर्मदापुरम

 

आपके द्वारा जानकारी दी गई है दिखवाते है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!