घोड़ाडोंगरी में 11 जनवरी को कतिया समाज बैतूल का मंगल भवन उद्घाटन
घोड़ाडोंगरी (बैतूल)। – जिला कतिया समाज संगठन बैतूल द्वारा समाज के लिए निर्मित मंगल भवन का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम 11 जनवरी 2026, रविवार को महाविद्यालय के पास स्थित मंगल भवन, घोड़ाडोंगरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजाति कार्य विभाग भारत सरकार माननीय श्री दुर्गादास उईके जी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष (कतिया रत्न) माननीय श्री श्रवण कुमार अमरवंशी जी करेंगे।
इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री बनवारी अकोले ने बताया कि कतिया समाज संगठन समाज के सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
श्री अकोले ने यह भी कहा कि भविष्य में हर विकासखंड में समाज का मंगल भवन स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए समाज के दानदाता अपनी भूमि दान देने को तैयार हैं। मंगल भवन समाज के विभिन्न आयोजनों के लिए स्थायी केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
प्रेस वार्ता में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।