अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान को लेकर आदेश जारी
ई-अटेंडेंस के आधार पर 10 जनवरी तक भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश
अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान को लेकर आदेश जारी
ई-अटेंडेंस के आधार पर 10 जनवरी तक भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश
भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने सत्र 2025-26 में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान को लेकर आदेश जारी किया है। संचालनालय द्वारा सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अतिथि शिक्षकों का मानदेय प्रतिमाह की 10 तारीख तक जनरेट कर भुगतान किया जाए।
जारी आदेश में बताया गया है कि सत्र 2025-26 में ऑनलाइन ज्वॉइन किए गए अतिथि शिक्षकों का बजट पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। ऐसे में सभी विकासखंडों को निर्देशित किया गया है कि ई-अटेंडेंस के आधार पर माह दिसंबर तक का मानदेय जनरेट कर दिनांक 10 जनवरी 2026 तक भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, समस्त कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी तथा संकुल प्राचार्यों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।
