Breaking News in Primes

बेरसिया तहसील : ग्राम पंचायत नीची ललोई के शमशान घाट की बदहाली, ग्रामीण परेशान* 

0 94

*बेरसिया तहसील : ग्राम पंचायत नीची ललोई के शमशान घाट की बदहाली, ग्रामीण परेशान*

 

*राहुल गोस्वामी पत्रकार नजीराबाद*

 

 

*बेरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नीची ललोई* के शमशान घाट की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। शमशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि अंतिम यात्रा (शोभा यात्रा) निकालने में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते में ऊंची ललौई निवासी धन्नालाल गौर सहित कुछ लोगों द्वारा मार्ग देने में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे अंतिम संस्कार के समय गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, कीचड़ और जलभराव के कारण शव यात्रा ले जाना बेहद कठिन हो जाता है।

 

ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण सिंह गौर एवं सचिव हरि नारायण गौर को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। न ही पंचायत स्तर पर और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई की गई है।

 

इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे यह सवाल कर रहे हैं कि जब सरपंच और प्रशासन समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो अब गांववाले आखिर किसका दरवाजा खटखटाएं?

 

मामले को लेकर युवा शक्ति संगठन, बृजवासी जाटव समाज जन कल्याण समिति मध्य प्रदेश के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की गई है कि शीघ्र हस्तक्षेप कर शमशान घाट तक उचित रास्ते की व्यवस्था कराई जाए।

 

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारीगण—

आदरणीय संरक्षक बृजमोहन जाटव,

प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार हेटिया,

रमेश जाटव, रामदास खजुरिया सहित जाटव समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को अंतिम संस्कार के समय अपमान और पीड़ा का सामना न करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!