संजय सेतु ब्रिज के निचे तैरती मिली अज्ञात लाश* *पानी से बाहर निकालकर धामनोद पोस्टमार्टम के लिए भेजा* *पुलिस मामले की जांच में जुटी*
लोकेशन /खलघाट धार
रिपोर्टर//चेतन शर्मा खलघाट
*संजय सेतु ब्रिज के निचे तैरती मिली अज्ञात लाश*
*पानी से बाहर निकालकर धामनोद पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
*पुलिस मामले की जांच में जुटी*
शुक्रवार की दोपहर को संजय सेतु ब्रिज के नीचे नर्मदा नदी में एक अज्ञात लाश पानी में तैरती मिली है जिससे क्षेत्र में खबर फैलते ही सनसनी फैल गई । मछवारो से सूचना मिलते ही नगर सैनिक दिनेश वर्मा ने घटना स्थल पहुँचकर नाव के जरीये लाश को पानी से बाहर निकाला। दिनेश वर्मा ने बताया की लाश दो से तीन दिन पुरानी है ।अज्ञात व्यक्ति काली पेन्ट लाइट रंग की टी शर्ट व उसके हाथ ऊँ लिखा है उम्र 40वर्ष के लगभग का है घटना स्थल पर देखने वालों की भीड़ जमा लेकिन लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना धामनोद पुलिस को सूचना देकर लाश को धामनोद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।