“मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन”
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल के निर्देशानुसार महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राओं हेतू जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है ऐसे छात्र जिनका मतदाता सूची में नाम अभी दर्ज नहीं है, उनके लिए आज दिनांक 9 और कल 10 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के ऐसे सभी छात्र जिनकी 1 जनवरी 2026 को आयु 18 वर्ष हो गई है और उनके मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है उनका सुगमता से अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकें, इस हेतु प्राचार्य डॉ साहेबराव झरबडे के निर्देश पर नोडल अधिकारी प्रो हेमंत निरापूरे द्वारा महाविद्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया जिसमें छात्रों को फॉर्म 6 भर के मतदाता सूची में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया और कैंप में SIR प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की, कैंप में डॉ अजय चौबे द्वारा मतदाता सूची में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की, वही डॉ भूपेंद्र पाटणकर द्वारा फार्म 6 भरने का तरीका सिखाया, डॉ अजाब खातरकर द्वारा छात्रों को मतदाता सूची के महत्व से अवगत कराया l