गणपति घाट के ब्रिज पर, ट्राला अनियंत्रित होकर, रैलिंग तोड़ 50 फिट निचे गिरा ।* *परीचालक चलतें वाहन से कुदने के दोरान घायल , बड़ा हादसा टला।*
लोकेशन धामनोद
*गणपति घाट के ब्रिज पर, ट्राला अनियंत्रित होकर, रैलिंग तोड़ 50 फिट निचे गिरा ।*
*परीचालक चलतें वाहन से कुदने के दोरान घायल , बड़ा हादसा टला।*
*पीथमपुर से माल भरकर गुजरात जा रहा वाहन,राऊ- खलघाट फोरलेन के गणपति घाट कि नई सड़क के ब्रिज पर बड़ा हादसा होते टला।*
ऐकर,, राऊ- खलघाट फोरलेन के गणपति घाट कि नई सड़क के ब्रिज पर गुरुवार रात करीब 9 बजें एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया । ट्राला अनियंत्रित होकर, रैलिंग तोड़ , 50 फिट निचे जा गिरा । हादसें में परीचालक को कुदने में चोट आई । जिसे टोल एम्बुलेंस कि मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। जानकारी अनुसार, इंदौर कि तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला क्रमांक एमपी 09 एच एच 5955 ब्रिज के मोड़ पर , अनियंत्रित होकर, रैलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फिट निचे जा गिरा । हादसे में ट्राला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । हादसें में परीचालक
गौरव उर्फ मुकेश लोहारी कुक्षी निवासी चलतें वाहन से कुदने के दोरान घायल हो गया । कुदने के दोरान, सड़क पर बेहोश हो गया । वही वाहन में ड्राइवर मुकेश भी सवार था, जिसका पता नहीं चला। काकड़दा पुलिस कि मदद से परीचालक को धामनोद अस्पताल भेजा गया।
आपको बता दे कि , ट्राला, जहां पर गिरा वहां पर डीपी भी लगी हुई थी। गनिमत रही की 20 फिट दूर ट्राला गिर गया नहीं तो डीपी ट्रांसफार्मर पर गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता ।