सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन कल मझौली में
ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक रोजगार मेले का लाभ उठाए:चंद्रकांत सिंह
सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन कल मझौली में
ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक रोजगार मेले का लाभ उठाए:चंद्रकांत सिंह
सीधी/ मझौली
बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन जिला सीधी द्वारा संपन्न कराए जा रहे रोजगार मेलें का आयोजन ब्लॉक स्तरों पर जारी है। इसी क्रम में कल 9 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को मझौली ब्लाक के जनपद कार्यालय प्रांगण स्थित प्रज्ञा भवन में मेले का आयोजन नियत किया गया है। प्रबंधक चंद्रकांत सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराए जाने शासन के उद्देश्य को दृश्यगत रखते हुए जिला प्रशासन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के निर्देशन व जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश डे अजीविका मिशन, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली के मार्गदर्शन में कल 9 जनवरी को प्रज्ञा भवन मझौली में सुबह 11बजे से साम 5 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती शिविर आयोजित की जा रही है।क्षेत्र के सभी ऐसे बेरोजगार युवक जो आठवीं से लेकर अधिक योग्यता धारी हैं वह अपने दस्तावेजों के साथ प्रज्ञा भवन में उपस्थित हो रोजगार के अवसर प्राप्त करते हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के साथ क्षेत्र के वर्तमान नागरिकों एवं मीडिया से अपील है कि उक्त मिला आयोजन की जानकारी क्षेत्र में देते हुए ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को प्रेरित कर शिविर में भेजें।