अनूपपुर–रक्सा–कोलमी में पर्यावरण जनसुनवाई सफल
न्यूज़ोन इंडिया प्रा. लि. की पारदर्शी, सहभागी और जिम्मेदार पहल को मिला ग्रामीणों का सर्वसम्मत समर्थन
अनूपपुर–रक्सा–कोलमी में पर्यावरण जनसुनवाई सफल
न्यूज़ोन इंडिया प्रा. लि. की पारदर्शी, सहभागी और जिम्मेदार पहल को मिला ग्रामीणों का सर्वसम्मत समर्थन
ज्ञानेंद्र पांडेय 7974034465
अनूपपुर |अनूपपुर जिले के रक्सा–कोलमी क्षेत्र में न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरंट पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी) द्वारा प्रस्तावित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित पर्यावरण संरक्षण जनसुनवाई बुधवार को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
यह जनसुनवाई रक्सा खेल मैदान, ग्राम रक्सा में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।
ग्राम सभाओं का सर्वसम्मत समर्थन
जनसुनवाई के दौरान ग्राम रक्सा की सरपंच श्रीमती उमा सिंह ने ग्राम सभा का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत कर परियोजना के पक्ष में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। इसी प्रकार ग्राम कोलमी के सरपंच श्री राजू पनिका ने भी अपनी ग्राम सभा का सर्वसम्मत समर्थन पत्र प्रस्तुत किया।
ग्रामीण वक्ताओं श्री चक्रधर मिश्रा, श्री अमोल सिंह मरकाम, श्री आदित्य राठौर, श्री नरेंद्र राठौर एवं श्री छत्रधारी राठौर ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है, बशर्ते पर्यावरणीय मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशासनिक निगरानी में पारदर्शी प्रक्रिया
पर्यावरण जनसुनवाई की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री दिलीप कुमार पांडे ने की।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अशोक तिवारी की उपस्थिति में कंपनी के पर्यावरण कंसल्टेंट ग्रीन सी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिनिधि सुश्री नंदनी ने परियोजना एवं पर्यावरण संरक्षण उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा रखे गए सभी सुझावों, प्रश्नों एवं आपत्तियों को गंभीरता से सुना और नियमानुसार अभिलेखित किया। जिला एवं संभाग स्तर के वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी से जनसुनवाई की पारदर्शिता और विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ हुई।
पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता
कंपनी प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के प्रश्नों का तथ्यात्मक, तकनीकी और संतुलित उत्तर देते हुए स्पष्ट किया कि परियोजना में पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
कंपनी ने बताया कि परियोजना में—
अत्याधुनिक वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली
वैज्ञानिक एवं संतुलित जल प्रबंधन व्यवस्था
फ्लाई ऐश एवं औद्योगिक अपशिष्ट का सुरक्षित व नियमानुसार निपटान
व्यापक हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) का विकास
सतत पर्यावरणीय निगरानी प्रणाली
अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी।
स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास पर फोकस
न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि परियोजना के निर्माण एवं संचालन चरण में स्थानीय युवाओं और तकनीकी कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पलायन पर भी प्रभावी नियंत्रण होगा।
CSR के तहत सामाजिक विकास की प्रतिबद्धता
कंपनी ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु दीर्घकालिक योजनाएं लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता और विश्वास के आधार पर ही परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
संवाद और विश्वास का सशक्त उदाहरण
कार्यक्रम के अंत में कंपनी प्रतिनिधि ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसुनवाई संवाद, पारदर्शिता और आपसी विश्वास का सशक्त उदाहरण है।
ग्रामीणों का सर्वसम्मत समर्थन, प्रशासनिक संतुलन और कंपनी की जिम्मेदार प्रतिबद्धता यह दर्शाती है कि न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट पर्यावरणीय संतुलन, नियामकीय अनुपालन और स्थानीय सहभागिता के साथ अनूपपुर जिले को ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार सृजन और सतत औद्योगिक विकास की नई दिशा प्रदान करेगा।