*सात आरक्षकों को मिला बेस्ट कांस्टेबल ऑफ़ मंथ का अवार्ड*
*रिपोर्टर ओम सोनी*
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया द्वारा सर्किल स्तर पर सर्वाेत्तम कार्यों वाले झालावाड़ जिले के थानो पर पदस्थ आरक्षकों को बेस्ट कांस्टेबल ऑफ़ मंथ का अवार्ड दिया गया
अवार्ड प्राप्त करने वाले आरक्षकगण
महेश खानपुर,
जुगल किशोर सुनेल,
अनिल कुमार अकलेरा, देशराज कामखेडा, महिपाल गंगधार, हनुमान मिश्रोली एवं श्रीमति शर्मिला महिला आरक्षक रटलाई।
पुलिस कप्तान झालावाड़ द्वारा विगत माहों से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यरत आरक्षकगणों को उनके द्वारा माह में किए गए सर्वोत्तम कार्यों के लिए उन्हें और अधिक प्रोत्साहित कर उनकी कार्य क्षमता को बेहतर करने के उद्देश्य से बेस्ट कांस्टेबल ऑफ़ मंथ अवार्ड की प्रारंभ किया गया था जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है आरक्षकों का मनोबल भी बढ़ा है और कार्यक्षमता भी वहीं आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है तो अपराधियों नशे का कारोबारियों अवैध धंधों में लिप्त लोगों में भय का वातावरण भी है।
*फोटो:~ पुलिस कप्तान से बेस्ट कांस्टेबल ऑफ़ मंथ अवार्ड लेते आरक्षकगण*