*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
शिवा बाबा में विशाल हिंदू सम्मेलन
धूलकोट खंड के सूक्ता मंडल में आज सकल हिंदू समाज द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सूक्ता,गंभीरपुरा इटारिया ,धौंढ एवं झिरपांरिया से बड़ी संख्या में हिंदू समाज ने भाग लिया।
हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि समाज आज अपनी संस्कृति को भूल रहा है धर्म , कुटुंब परिवार, पर्यावरणऔर समाज की चिंता हमें ही करना पड़ेगी,
गायत्री परिवार के आचार्य विजय नार्वे ने सनातन धर्म के अर्थ और वर्तमान समय में हिंदुत्व की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।
मुख्य वक्ता अभय जी विश्वकर्मा जिला प्रचारक द्वारा समाज को संकल्पित करवाया गया उन्होंने अपने संक्षिप्त सार गर्वित उद्बोधन में समाज परिवर्तन के लिए समाज परिवर्तन के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति अपने अंदर परिवर्तन करें तभी समाज में परिवर्तन संभव है। मातृशक्ति से पल्लवी पावर दीदी ने कुटुंब व्यवस्था पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सलीराम एवं आभार राम पवार द्वारा किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में हिंदू समाज द्वारा सहभागिता करते हुए भोजन प्रसादी ग्रहण की गई
मंच पर हिंदू समाज के सभी जातियों के वरिष्ठ जन एवं गांव के पटेल पुजारा का सम्मान किया गया खंड संयोजक गुलाब जी मुजाल्दा सहसंयोजक संतोष महाजन, संदीप धोपे, विराट सिंधिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। संतोष महाजन ने बतायाकीधूलकोट खंड में आगामी समय में धूलकोट बोरी असीर एवं निंबोला मंडल में आने वाले समय में अलग-अलग तिथियां में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें सकल हिंदू समाज द्वारा सहभागिता की जाएगी, इस अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र में सुबह प्रभात रैलिया निकल रही है, आने वाले समय में वाहन रैली एवं घर-घर अक्षत पहुंच कर सकल हिंदू समाज को हिंदू सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*