Breaking News in Primes

रातों-रात कई दुकानों के ताले टूटे, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की पुलिस व नगर प्रशासन से सुरक्षा की मांग

0 129

“रातों-रात कई दुकानों के ताले टूटे, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की पुलिस व नगर प्रशासन से सुरक्षा की मांग”

किरंदुल: नगर के मुख्य बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही कुछ अन्य दुकानों के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया, जिससे बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इस घटना के बाद मुख्य बाजार के व्यापारियों में गहरी असुरक्षा की भावना व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए किरंदुल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोनी एवं सचिव राज प्रसाद ने संयुक्त रूप से किरंदुल थाना पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में रात्रि के समय अतिरिक्त पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिषद किरंदुल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को भी आवेदन देकर मुख्य बाजार क्षेत्र में रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए चौकीदार की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की गई है। व्यापारियों को उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र ठोस कदम उठाकर बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!