Breaking News in Primes

धमनियों में ज्वार है, हृदय में जोश है, संस्कृति का पल्लवन—शक्ति का जयघोष है…

0 0

धमनियों में ज्वार है, हृदय में जोश है, संस्कृति का पल्लवन—शक्ति का जयघोष है…

 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आनंद नगर खंडवा में “जयघोष” वार्षिक उत्सव का आयोजन 23 दिसंबर 2025 को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंडवा महापौर अमृता अमर यादव जी रहीं। विशेष अतिथियों में ब्रह्मानंद जी पाराशर, सत्यनारायण जी लववंशी, तेजकरण जी पवार, चंद्रशेखर जी मिश्रा, रविंद्र जी चांडक, डॉ. शिवशंकर जी गुर्जर एवं अमृतपाल जी चावला उपस्थित रहे।

 

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथि परिचय श्रीमती शालिनी चंदेल (प्रधानाचार्य) द्वारा कराया गया। विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा मेरिट, खेल एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहिनों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने प्रेरणादायी उद्बोधन दिए।

 

संघ शताब्दी वर्ष को समर्पित योग, भारतीय ज्ञान परंपरा, शिवाजी–संभाजी महाराज, राजस्थानी नृत्य, देवी आराधना एवं नारी शिक्षा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन घोष संचलन के साथ हुआ, जिससे सभागार राष्ट्रभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, समिति सदस्य, अभिभावकगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!