Breaking News in Primes

शिवसेना= नए वर्ष में रोगी कल्याण समिति ने गरीब जनता को दिया तोहफा

0 3

शिवसेना= नए वर्ष में रोगी कल्याण समिति ने गरीब जनता को दिया तोहफा शिवसेना= नए वर्ष में रोगी कल्याण समिति ने गरीब जनता को दिया तोहफा

 

खंडवा वर्ष 2025 जाने वाला है और नई उम्मीद के साथ वर्ष 2026 आने को तैयार है । वर्तमान की बात की जाए तो 2025 में स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था लगातार सुर्खियों में बनी रही अब दिसंबर माह में रोगी कल्याण समिति ने आदेश निकालकर 2026 के लिए सुर्खियां बटोर ली है । आदेश में बताया गया है कि सरकारी अस्पताल में प्राइवेट वार्ड के लिए 1 जनवरी से 500 रुपए पर दिन के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि रोगी कल्याण समिति नए वर्ष में मरीज को बेहतर सुविधा देने के नाम पर उन पर आर्थिक बोझ डाल रही है पहले आम जनता को जिला अस्पताल में बेहतर इलाज दिया जाए एवं उसके बाद ही उनसे शुल्क वसूली की जाए । क्योंकि जब इस तरह के शुल्क प्राइवेट हॉस्पिटल में लिए जा रहे हैं तो फिर सरकारी अस्पताल में आम जनता क्यों जाएगी। इसलिए रोगी कल्याण समिति को धरातल पर आत्म चिंतन कर मरीज को राहत देना चाहिए ताकि आम जनता पर आर्थिक बोझ ना पड़े। शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि रोगी कल्याण समिति ने अपने आदेश का फिर से गहन चिंतन नहीं किया तो शिवसेना विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार है ताकि आम जनता को जिला अस्पताल में कम शुल्क पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!