Breaking News in Primes

आबैध रेत से भरे ट्रैक्टर में दब आदिवासी बालक की हुई मौत। शासन प्रशासन पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, कहां शिकायत सुन ली जाती तो ना घटती यह घटना। राजनीति चमकने कुछ लोगों ने किया परिजनों व पुलिस प्रशासन को परेशान करने कराने काम।

0 77

आबैध रेत से भरे ट्रैक्टर में दब आदिवासी बालक की हुई मौत।

शासन प्रशासन पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, कहां शिकायत सुन ली जाती तो ना घटती यह घटना।

राजनीति चमकने कुछ लोगों ने किया परिजनों व पुलिस प्रशासन को परेशान करने कराने काम।

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

घटना आए सुबह लागभग 3 से 4 बजे की बताई जा रही है जहां सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी टिकरी अंतर्गत रेत लोड करने गए नवालिक आदिवासी बालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही आबैध रुप से परिवहन कर रहे रेत से भरे उसी ट्रैक्टर जिसमें रेत भरने गया था के चपेट में आने से हो गई इस घटना की खबर लगते ही क्षेत्र में मातम सा अच्छा गया और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।जिसकी सूचना मिलने पर सुबह करीब 8 बजे टिकरी पुलिस चौकी प्रभारी सहित बल मौके पर पहुंच जांच विवेचना में जूटा।तब कुछ राजनीतिक लोग अपनी राजनीति चमकाने एवं व्यक्तिगत द्वश भावना से किसी एक व्यक्ति पर जिसका ना तो ट्रैक्टर था ना कोई हाथ के ऊपर कार्यवाही को लेकर मृतक के परिजनों के साथ अन्य अनपढ़ अनभिज्ञ आदिवासी परिवार के महिलाओं -पुरुषों को उकसाकर 8- 9 घंटे तक शव को घटनास्थल पर रख परिजनों ग्रामीण के साथ पुलिस प्रशासन को परेशान करते रहे।

ट्रैक्टर में काम करने गए एक नाबालिक बालक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दो ट्रैक्टर बालू डो रहे थे।हम 11लोग थे ट्रैक्टर तेज गति से चल रहा था तभी वह ट्रैक्टर से गिर गया हम लोगों ने आवाज लगाया लेकिन ड्राइवर नहीं रोका और ट्रैक्टर की टाली का टायर चढ़ गया जब हम लोग उत्तर कर देखें तो खत्म हो चुका था। ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। भीड़ बढ़ती जा रही थी लोग आक्रोशित हो रहे थे तभी थाना प्रभारी मड़वास भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में लग गए इस दौरान भी मुन्नालाल केवट पिता कोदू केवट टिकरी डाला पीपल जो पूर्व सरपंच बता रहे थे लगातार लोगों को उकसाने में लगे रहे।लेकिन तेज तर्राट थाना प्रभारी के आगे एक न चाली और जैसे ही उन्होंने अपना पुलिसिया रूप उन्हें समझाया तो वे वहां से चले गए तब थाना प्रभारी के समझाइस के बाद परिजन शव को उठाने दिए। शव का पीएम करा परिजनों को सौंप पुलिस जांच विवेचना में जुट हुई है। परिजनों व चश्मदीक बालक जो मृतक के साथ ही रात में लेता लोड करने गया था के मुताबिक अमोल सिंह के जो टिकरी के ही निवासी हैं के रेत भरे ट्रैक्टर मे दबने से मृत्यु होना बताया गया। थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना करता संदीप सिंह के अनुसार आज सुबह लगभग 4 बजे के करीब उमेश सिंह पिता राजकरण सिंह निवासी ग्राम पंचायत टिकरी उम्र 16 वर्ष की मृत्यु रेत से लोड जिसमें खुद वह रेत लोड करने गया था हुआ जाना बताया गया है। इसके खिलाफ 106 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। ट्रैक्टर सहित ड्राइवर मौके से फरार है जल्द ही उसे खोज निकाला जाएगा। मीडिया के इस सवाल पर की एक दो लोगों द्वारा शायद राजनीतिक चमकाने के उद्देश्य से लोगों एवं प्रशासन को 7 से 8 घंटे परेशान किया गया इनके खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी तब थाना प्रभारी मड़वास द्वारा कहा गया कि फिर हाल मेरे द्वारा अभी कुछ कार्यवाही नहीं की गई है वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जो कुछ भी निर्देश प्राप्त होगा कार्यवाही की जाएगी।

*आरोप को सरपंच ने बताया राजनीतिक द्वेष भावना*

घटनास्थल पर कुछ लोगों द्वारा वर्तमान टिकरी सरपंच जो जला कांग्रेस के सीधे-सादे बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं। शिक्षक पद से इस्तीफा दे राजनीति में सक्रिय हो जनता की सेवा करने में लगे हैं मझौली जनपद उपाध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस की टिकट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्ष 2022 के चुनाव में भारी मतों से सरपंच निर्वाचित हुए हैं के ऊपर आरोप लगाया गया कि सरपंच सह पर ही अवैध रेत उत्खनन हो रहा है यहां तक की यह भी कहा गया कि सरपंच खुद वहां गाड़ी में सोए रहते हैं और बालू डुलवाते हैं। इस संबंध में जब मीडिया द्वारा सरपंच से बयान लिया गया तो उन्होंने आरोपों को शिरो से नकारते हुए कहा गया कि राजनीतिक द्वेष भावना के कारण मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। हमसे कई लोग जनपद तथा सरपंच का चुनाव हारे हैं वही लोग आरोप लगा रहे हैं जिसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

*संदीप सिंह की सूचना पर 106 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। लोगों की मांग के अनुसार समुचित कार्यवाही करने तथा शासन के नियमों के तहत लाभ दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए समझाइश दे शव को शव वाहन से पीएम के लिए भेजा जाकर जांच कार्यवाही जारी की गई है।*
भूपेश बैस थाना प्रभारी मड़वास

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!