Breaking News in Primes

प्रेस क्लब धामनोद ने रचा इतिहास, प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार हुए शामिल

0 17

लोकेसन-धामनोद/धार

 

 

प्रेस क्लब धामनोद ने रचा इतिहास, प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार हुए शामिल

 

धामनोद नगर में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और स्मरणीय क्षण उस समय देखने को मिला, जब प्रेस क्लब धामनोद द्वारा आयोजित पत्रकार शपथ समारोह एवं मिलन समारोह का भव्य आयोजन आज रविवार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को साईं गार्डन धामनोद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन नगर के लिए गौरव का विषय रहा, जिसमें जिले सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री नंदलाल यादव रहे, जबकि विशेष अतिथियों में डॉ. अरुण सक्सेना (हेड – साधना न्यूज़ एवं प्रदेश अध्यक्ष, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश), डॉ. नवीन आनंद जोशी (राष्ट्रीय महासचिव BSPS एवं प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश प्रेस क्लब) तथा छोटू जी शास्त्री (अध्यक्ष, जिला पत्रकार संघ धार) मंचासीन रहे। इसके साथ ही प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में एसडीओपी मोनिका सिंह एवं धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे भगवान नारद मुनि एवं माँ सरस्वती के पूजन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच से अतिथियों ने पत्रकारिता की गरिमा, निष्पक्षता और समाज में मीडिया की भूमिका पर अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने प्रेस क्लब धामनोद के इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे पत्रकारों को एकजुट करने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

इस अवसर पर खलघाट, धरमपुरी, बाकानेर, मनावर, सिंघाना, कुक्षी, डही, गंधवानी, बाघ, बदनावर, सेंधवा सहित दूर-दराज से आए पत्रकार साथियों का प्रेस क्लब धामनोद के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सभी पत्रकारों को मोती की माला, उपहार स्वरूप पुस्तक एवं पेन प्रदान किए गए। वहीं अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से कर उन्हें श्री वेंकटेश बालाजी की प्रतिमा स्वरूप फोटो भेंट की गई।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी पत्रकारों एवं अतिथियों ने सामूहिक रूप से भोजन कर आपसी सौहार्द एवं संवाद को और मजबूत किया। यह आयोजन न केवल पत्रकारों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि प्रेस क्लब धामनोद की संगठनात्मक शक्ति और एकजुटता को भी दर्शाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!