खंडवा।
शहर में एक इमारत ताश के पत्तों की तरह जमीदोज हो गई थी इस इमारत के बाजू में निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते इमारत की न्यू कमजोर हो गई और वहां गिर गई इसके बाद नगर निगम हरकत में आया और संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नोटिस कार्रवाई की गई। उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों को नोटिस तो दे दिया गया साथ ही अब बिना अनुमति बने बेसमेंट पर भी कार्रवाई होना चाहिए और जहां पर बेसमेंट की जगह पर दुकान संचालित हो रही है ,उन पर भी कार्रवाई हो। श्री भावसार में आगे कहा कि घटना के तीसरे दिन भरजेसीबी से मलबा हटाया गया तो कहां पर गहरे गड्ढे पानी से भरे हुए थे। नगर निगम द्वारा बेसमेंट की कार्रवाई 2024 में हुई थी उसके बाद शहर में धड़ल्ले से नए बेसमेंट बनाए गए। 2025 दिसंबर तक अनेक स्थानों पर नए बेसमेंट बनकर संचालित हो रहे हैं निगम की कार्य शैली संदेह की दायरे में आ गई है अब कलेक्टर की नजर ऐसे मामलों में तो है ही साथ ही यातायात विभाग भी लगातार इस तरह के मामलों पर निगम से पत्र व्यवहार भी लगातार करती रहती है क्योंकि ट्रैफिक रोड पर लगता है तो सबसे ज्यादा यातायात विभाग को ही टारगेट किया जाता है जबकि निगम की बिल्डिंग परमिशन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। श्री भावसार ने कहा कि इसलिए अब जरूरी है कि कलेक्टर स्वयं संज्ञान लेकर मॉनिटरिंग करें।