जीसीएम एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया के बीच कल खेला जाएगा एमपीएल का फाइनल मुकाबला।
*रामेश्वर द्विवेदी मझौली*
शहीद अनिल सिंह स्टेडियम मझौली में विगत 30 नवंबर से खेले जा रहे मझौली प्रीमियर लीग (एमपीएल सीजन -01)का फाइनल मुकाबला कल 21 दिसंबर को जीसीएम मझौली एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया के बीच कल दोपहर 12 से खेला जाएगा। जहां कड़े मुकाबले की संभावना मानी जा रही है।
बताते चलें कि कल 19 दिसंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच जीसीएम एवं बंटी वरियर्स के बीच खेला गया था जिसमें करें मुकाबले में जीसीएम ने अरे मुकाबले में बंटी वरियर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है वहीं पहले सेमीफाइनल में नौढिया ने मैच जीत का फाइनल में अपना जगह बना लिया था। अब फाइनल मुकाबले में जीसीएम एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया आमने-सामने होंगी।शहीद अनिल सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए किसी सौगात से काम नहीं है इस खेल में 8 टीम भाग ली है जिसमें लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों को खेल सीखने का अच्छा मौका मिला है जहां खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र वासियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।