वरिष्ठ नेताओं ने किया धान खरीदी केंद्र का भ्रमण
क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सपन मिस्त्री जी के नेतृत्व में ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री टेकाम जी की उपस्थिति में सभी धान खरीदी केंद्र निचिन्तपुर. चोपना, पूंजी, भ्रमण एवं समीक्षा किया इस उपरांत श्री सपन जी ने वरिष्ठ अधिकारी एवं खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया |
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री बसंत डाकूआ जी एवं भाजयुमो मंडल महामंत्री श्री सुरेश शील जी भी उपस्थित रहा।