Breaking News in Primes

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति व्दारा भव्यता के साथ हुआ सत्संग एवं आम भंडारा

0 9

*हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति व्दारा भव्यता के साथ हुआ सत्संग एवं आम भंडारा*

 

खंडवा। गुरमुख सेवक गुरमुख साधक गुरु भगत कहलाता है सतगुरु सेवक का नाता आद जुगाद से चला आ रहा है गुरु भगत का जीवन मुक्त सतगुरु से नाता विशुद्ध परमार्थी परमत्वमय में होता है क्योंकि जीवन मुक्त सतगुरु भगत का आतम कल्याण चाहते हैं। इसीलिए वे उसे आतम कल्याण का मार्ग युक्ति प्रदान कर उसका पथ सरल सहज करते हैं सेवक का धर्म है कि वह सतगुरु वचनों को तन मन हार्दिक भावना से आत्मसात कर अमल करें। गुरु मत में सर्वोत्तम दान गुरु मंत्र नाम दान को कहते हैं जो जीवन मुक्त सतगुरु शिष्यों को प्रदान करते हैं। यह अमृतवाणी वर्षा गुरुवार रात्रि हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा, हरे माधव रूहानी बाल संस्कार शाखा, हरे माधव यूथ टीम शाखा के तत्वावधान में जीवनमुक्त हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित हरे माधव सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं के कानों में एलईडी के माध्यम से हृदय में समाहित हुई। यह जानकारी देते हुए सत्संग समिति प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महोत्सव पर सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर हरे माधव सत्संग की शुरुआत अरदास मेरे सतगुरां हम शरण तेरी आए से हुई। तत्पश्चात हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बालक बालिकाओं द्वारा श्री चरण हुजूरी में प्रेम भाव से चरण वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं रात्रि 9 बजे तक धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर एलईडी व्दारा हरिराया बाबा सतगुरु ईश्वरशाह साहिब जी की बाल सुलभ मंजूल लीलाओं को दिखाया गया एवं उपस्थित सभी संगत व्दारा हरिराया बाबाजी की महाआरती की गयी। साथ ही हरे माधव सत्संग प्रवचनों का संगीतमय आयोजन हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के अपार दया मेहर से खंडवा के कृपापात्र सेवकों व्दारा किया गया। समापन पर प्राकट्य दिवस का विशाल केक काटकर उपस्थितों द्वारा एक दूसरे को बधाइयां दी गई। धुनी पश्चात विशाल आम भंडारे में प्रसादी का वितरण हुआ। जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने भी भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर तीरथधाम महंत स्वामी स्वरूपदास जी के प्रतिनिधि देवीदास एवं समाज के पं. श्याम शर्मा द्वारा सतगुरु बाबा जी की गादी साहिब पर शाल श्रीफल एवं मोती की माला अर्पित कर जन्मदिन की बधाइयां दी गयी। समिति द्वारा उपस्थित समस्त गणमान्यजनों का शाल एवं प्रसादी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर अमृता अमर यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, पार्षद पवन गोस्वामी, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, रमाकांत पांडे, पूज्य सिंधी पंचायत अंतिरम अध्यक्ष मेठाराम पिंजानी, मोहन दीवान, गोवर्धन गोलानी वासुदेव आहूजा, डॉ. दिलीप हिंदूजा, मूलचंद, राजकुमार फतवानी, श्याम हेमवानी, नारायण चावला, निर्मल मंगवानी, भरत आर्य, लालचंद संतवानी, अशोक नावानी, पुरुषोत्तम फतवानी, चंद्रभान मेघवानी, रवि आनंद, मनोहर संतवानी, महेश पेसवानी, संजय सबनानी, विजय मंगवानी, किशोर लालवानी, बब्बू साहनी, समाज के गणमान्यजनों के साथ फतवानी एवं सत्संग समिति परिवार सदस्यों सहित बडी संख्या में माता बहनें उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!