लौह नगरी किरंदुल में अंतर परियोजना क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ”
किरंदुल : नवरत्न कंपनी एनएमडीसी सदैव उत्पादन के साथ पर्यावरण, क्षेत्रीय विकास के साथ- साथअपने कर्मचारियों के शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आई है। जिसमें प्रत्येक परियोजना के सभी विभागों के बीच प्रतियोगिता कराकर चयनित खिलाड़ियों को अंतर परियोजना स्तर पर खेलने भेजा जाता है। इसी तारतम्य में किरंदुल क्रीड़ा सलाहकार समिति के तत्वावधान में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स में अंतर परियोजना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर के फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। जिसमें एनएमडीसी की पन्ना, दोनीमलाई माइंस, नगरनार स्टील प्लांट, बचेली माइंस एवं किरंदुल माइंस के टीमों के मध्य अंतर परियोजना क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। सर्वप्रथम किरंदुल परियोजना प्रमुख रविंद्र नारायण द्वारा झंडारोहण पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया । इस दौरान कार्मिक प्रमुख के.एल. नागवेणी, के.पी. सिंह (मुख्य महाप्रबंधक उत्पाद), प्रमोद कुमार (सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा) एवं सभी विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे। आज का उद्घाटन मैच नगरनार स्टील प्लांट विरुद्ध बचेली के मध्य खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए बचेली की टीम ने नगरनार के सामने जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे नगरनार स्टील प्लांट ने 8 गेंद शेष रहते पूरा कर यह मैच अपने नाम किया।
इस अवसर पर क्रीडा सलाहकार समिति के संयुक्त सचिव देवरायलू, बालेन्द्र सिंह बघेल, अमित दीक्षित, महेश खेवार, एनकेटेश्वर राव, बृजेश यादव, अभिषेक स्वर्ण, टीकम चंद साहू, विजेंद्र गिरी, डॉ अभिषेक, शेख नफीस, दिलीप ठाकुर, महेश सम्बेटा, राजनाथ विशेष रूप से मौजूद थे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 तारीख रविवार को खेला जाएगा।