लोकेसन-धामनोद
अवैध शराब बंद कराने थाना धामनोद पहुंचा महिलाओं का सैलाब
धामनोद में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश सड़कों पर साफ तौर पर देखने को मिला। क्षेत्र की सामाजिक व्यवस्था और पारिवारिक शांति को बचाने के लिए महिलाओं ने एकजुट होकर बड़ा कदम उठाया। विधायक प्रतिनिधि ममता वर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिलाएं थाना धामनोद पहुंचीं और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की। आवेदन थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के नाम दिया
महिलाओं ने प्रशासन को अवगत कराया कि दहिवर मार्ग सहित कई कॉलोनियों में कच्ची एवं पक्की शराब का अवैध कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है। इससे न केवल क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि घर-घर में अशांति फैल रही है। महिलाओं का कहना है कि शराब की लत के कारण घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं, परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं और युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
आक्रोशित महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद शराब माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। महिलाओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब वे इस सामाजिक बुराई को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ममता वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही अवैध शराब के कारोबार पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो महिलाएं उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने मांग की कि अवैध शराब बेचने वालों पर तत्काल कार्रवाई कर कॉलोनियों को इस अभिशाप से मुक्त किया जाए।
थाना प्रभारी ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं और प्रशासन से शीघ्र व ठोस परिणाम की अपेक्षा जताई।