Breaking News in Primes

श्री विश्वकर्मा महापंचायत का राष्ट्रीय अधिवेशन 20 – 21को, धार बनेगा सामाजिक हुंकार का साक्षी

_राजनीतिक भागीदारी और वंशानुगत कामों पर सब्सिडी की होगी मांग

0 45

*श्री विश्वकर्मा महापंचायत का राष्ट्रीय अधिवेशन 20 – 21को, धार बनेगा सामाजिक हुंकार का साक्षी*

 

_राजनीतिक भागीदारी और वंशानुगत कामों पर सब्सिडी की होगी मांग_

 

भोपाल/धार। भारत के 16 राज्यों में सामाजिक एकता और अधिकारों की अलख जगाने वाले “श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन भारत” का राष्ट्रीय अधिवेशन 20 और 21 दिसंबर को धार में संपन्न होगा। श्री कष्टभंजन सरकार देदला धाम प्रांगण में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा समाज के इस विराट आयोजन में देशभर से सामाजिक हस्तियां शामिल होंगी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड मप्र के पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में विश्वकर्मा समाज के राजनेताओं, उद्योगपतियों, व्यापारियों, शासकीय अधिकारियों व वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में प्रत्येक राज्य में निवासरत विश्वकर्मा समाज की जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी और वंशानुगत काम काज में विशेष सब्सिडी की मांग उठाई जाएगी।

 

*बूथ स्तर तक पहुंचना संगठन का प्राथमिक लक्ष्य – परमानंद विश्वकर्मा*

श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन मप्र के अध्यक्ष तथा विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य परमानंद विश्वकर्मा ने बताया कि संगठन मध्यप्रदेश के प्रत्येक संभाग, संसदीय क्षेत्र, जिले, विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि संगठन को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाकर और अधिक सक्रिय तथा मजबूत बनाना प्राथमिकता है। अधिवेशन पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन सभी अतिथियों का स्वागत भोज आयोजित होगा। प्रथम दिवस की रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विख्यात कवि अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। परमानंद विश्वकर्मा के अनुसार अधिवेशन के दूसरे दिन आमंत्रित अतिथियों का सम्मान, सामाजिक चिंतन तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के हर जिले और विधानसभा क्षेत्र से पदाधिकारी धार पहुंचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!