Breaking News in Primes

बैतूल / शाहपूर / ओलंपियाड 2025 परीक्षा में माध्यमिक शाला पत्तोआपूरा के 6 बच्चों के चयन से शाला में हर्ष ।

0 90

बैतूल / शाहपूर / ओलंपियाड 2025 परीक्षा में माध्यमिक शाला पत्तोआपूरा के 6 बच्चों के चयन से शाला में हर्ष ।

 

शाहपुर / शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्यनरत कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों की ओलंपियाड परीक्षा जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रथम चरण का आयोजन 18 नवंबर 2025 को किया गया था। जिसका परीक्षा परिणाम 12 दिसंबर 2025 को शासन के द्वारा घोषित किया गया। शाहपुर विकासखंड के माध्यमिक शाला पतवापूरा जन शिक्षा केंद्र कुंडी के 6 बच्चों का चयन जिला स्तर पर होने वाली ओलंपियाड परीक्षा के लिए हुआ। जिसमें कु नेहा भोरसे,कु कार्तिका आहाके, सोनम यादव, प्रतीक्षा यादव, माही अकोदिया, महेश प्रजापति ने योग्यता प्राप्त की।माध्यमिक शाला पतवापूरा के प्रधान पाठक रामकिशन विश्वकर्मा, मुन्नालाल तुमराम,सहदेव राव नागले, बिंदु नामदेव, ललिता चौकीकर, बरखा सिंगारे , विमी जैन, रुचि श्रीवास्तव एवं सभी शाला परिवार के सदस्यों के द्वारा इन बच्चों को बहुत सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई ।शाला मे पढ़ने वाले शिक्षकों का प्रयास् एवं बच्चों की मेहनत का परिणाम है कि इन बच्चों का चयन ओलंपियाड परीक्षा के लिए हुआ ।सभी शिक्षकों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इन बच्चों का चयन जिला स्तर पर आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षा में भी हो। ओलंपियाड परीक्षा में चयन होने से छात्रों के परिवार में भी खुशी का माहौल है। सभी बहुत प्रसन्न है ।सभी के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!