धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
देखिए video थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई
लोकेसन-धामनोद/धार
संवाददाता मोनू पटेल
धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
देखिए video थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई
धामनोद पुलिस को मोटर सायकल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग–अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 05 मोटर सायकलें जप्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 44 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. श्रीमती मोनिका सिंह के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे को क्षेत्र में सक्रिय मोटर सायकल चोरों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में दिनांक 14.12.2025 को थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जनता जिनिंग से चोरी की गई मोटर सायकल लेकर मधबुन चौराहे से धामनोद की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया।
आदर्श स्कूल के पास दूधी क्षेत्र में मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति एचएफ डिलेक्स मोटर सायकल क्रमांक MP10NB3356 से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर आरोपी मोटर सायकल को पाइप फैक्ट्री के पास झाड़ियों में फेंककर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बमुश्किल पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरूख पिता असलम खान, उम्र 31 वर्ष, निवासी कसाई मोहल्ला, महेश्वर जिला खरगोन बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उक्त मोटर सायकल उसने 12.12.2025 को जनता जिनिंग के सामने से चोरी की थी तथा उसे बेचने ले जा रहा था।
आगे की पूछताछ में आरोपी ने अलग–अलग स्थानों से अन्य 04 मोटर सायकल चोरी करना भी कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल 05 चोरी की मोटर सायकलें जप्त कीं।
जप्तशुदा वाहन
1. एचएफ डिलेक्स मोटर सायकल क्रमांक MP10NB3356 – ₹49,000/-
2. टीवीएस स्पोर्ट (बिना नंबर) – ₹40,000/-
3. होंडा एक्टिवा क्रमांक MP09ZB2249 – ₹42,000/-
4. बजाज पल्सर (काले रंग की, बिना नंबर) – ₹65,000/-
5. हीरो HF डिलेक्स (लाल–काले रंग की, बिना नंबर) – ₹48,000/-
कुल कीमत – ₹2,44,000/-
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, प्रआर 128 मांगीलाल गोयल, आर 1188 मनीष राठोर, आर 464 रविंद्र सोलंकी, आर 19 रविंद्र जमरे, आर 397 योगेश निगवाल एवं सैनिक 1204 सुमित कर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।