Breaking News in Primes

20 दिसंबर को जगदलपुर में होगा भा.क.पा. के शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन”

0 55

20 दिसंबर को जगदलपुर में होगा भा.क.पा. के शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन”

जगदलपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 20 दिसंबर 2025 को जगदलपुर में भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर केरल राज्य के राज्यसभा सांसद पी संदोस कुमार, एनी राजा (राष्ट्रीय नेत्री भाकपा), रामकृष्ण पंडा (नेता भाकपा) के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे।

भाकपा के प्रदेश सचिव के. साजी ने जानकारी दी कि शताब्दी समारोह के दौरान भाकपा की 100 वर्षों की संघर्षपूर्ण यात्रा, सामाजिक न्याय, श्रमिक-किसान आंदोलन और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए किए गए योगदान को स्मरण किया जाएगा। जगदलपुर में कोया भवन (परपा) से मंडी प्रांगण का विशाल रैली निकाली जायगी।कार्यक्रम में विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं जनसभा का आयोजन प्रस्तावित है। राज्य परिषद के निर्णयानुसार इस समारोह में पार्टी के दिवंगत साथियों को सम्मान किया जाएगा। जिनमे का. लक्ष्मण झाड़ी, इंद्रजीत सिंह, बारसा दुलाराम, नंदाराम सोरी, मोजेश, शेख अज़ीज, वहीद कुरैसी, विजेंद्र सोनी, मो. मुस्ताक, प्रभाकर चौबे शामिल है। इनके अलावा अन्य विशिष्ट व समर्पित सदस्यों को भी सम्मानित किया जएगा।पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, यह समारोह केवल उत्सव नहीं बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला वैचारिक संगम होगा। आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं और पूरे बस्तर संभाग से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!