खरगोन से चित्तौड़गढ़ मार्ग चिरीया पाडलिया पाल निकलता है एमपी और महाराष्ट्र की बाउंड्री पर शैरी नाका लगाया गया है जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर दिन ट्रक एवं पिकअप वाहनों से भरी जानवरों की गाड़ी से वसूली की जाती है 20 रुपए से 50 रुपए ले जाते हैं बिना वर्दी के स्टाफ मौजूद पाया गया सोते हुए एवं चड्ढा पर घूमते नजर आते हैं शैरी नाका पाल कई सालों से यहां पर फॉरेस्ट के कर्मचारियों द्वारा वसूली की जा रही है इस और कर्मचारी एवं अधिकारियों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है फर्स्ट वाला द्वारा मनमानी की जा रही है
*झिरन्या से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*