Breaking News in Primes

बंटी वारियर्स ने जीता एमपीएल सीजन -01के आठवें दिन का 15 वा मुकाबला।

0 119

*सीधी/मझौली रामेश्वर द्विवेदी*

शहीद अनिल सिंह स्टेडियम मझौली में विगत 30 नवंबर से खेले जा रहे एमपीएल सीजन -01के आठवें दिन का का 15 वा मुकाबला आज 8 दिसंबर को
बंटी वरियर्स मझौली एवं बजरंग फाइटर खडौरा के बीच खेला गया जहां कर मुकाबले में बंटी वरियर्स ने यह मैच 16 रन से अपने नाम किया।
बंताते चले कि दो पारियों में खेले गए एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के कल आठवें दिन 7 दिसंबर का
प्रथम पारी का 14वा मैच इण्डियन आयल एवं गजरी टाइटन्स के बीच खेला गया जहां इण्डियन आयल विजय रही। वही दिन का दूसरा 15वा मैच बन्टी वारियर्स मझौली एवं बजरंग फाइटर खडौरा के बीच खेला गया जिसमें वन्टी वारियर्स ने 16 रन से यह मैच अपने नाम किया।शहीद अनिल सिंह खेल ग्राउंड में खेला जा रहा यह मैच क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए किसी सौगात से काम नहीं है इस खेल में 8 टीम भाग ली है जिसमें लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों को खेल सीखने का अच्छा मौका मिला है जहां खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र वासियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!