Breaking News in Primes

बाइक ने महिला को मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत

0 0

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के इक्का अड्डा सर्विस रोड पर शनिवार की शाम पैदल अपने घर बघेलापुर जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी है जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी है और गंभीर रूप से घायल हो गई है दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर महिला को चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया इलाज के दौरान महिला की रात में मौत हो गई है मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है दुर्घटना करने वाली बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव निवासी महिला सबनम बानो उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी मुस्तकीम अहमद शनिवार की शाम को पैदल घर जा रही थी जैसे ही महिला कोखराज थाना क्षेत्र के इक्का अड्डा सर्विस रोड पर पहुंची अचानक तेज रफ्तार बाइक नंबर up73 r 3980 ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी और गम्भीर घायल हो गयी दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई सूचना पर कोखराज पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया रात्रि में ही इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया महिला के दो छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर हालत खराब है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव को पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!