नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में मध्यप्रदेश को बड़ी सफलता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नक्सलवाद उन्मूलन की दिशा में मध्यप्रदेश को बड़ी सफलता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
भोपाल::मध्यप्रदेश में नक्सलवाद उन्मूलन के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में बालाघाट जिले में आयोजित “पुनर्वास से पुनर्जीवन” कार्यक्रम के दौरान 10 नक्सलियों, जिनमें 4 महिलाएँ शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण किया।
प्रदेश में शांति बहाली और मुख्यधारा से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा लागू नक्सल पुनर्वास नीति का यह सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है। इस कदम से न सिर्फ नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी, बल्कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक पुनर्वास के नए अवसर भी खुलेंगे।
सरकार का कहना है कि मध्यप्रदेश को नक्सलवाद-मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो प्रदेश में शांति और विकास की मजबूत राह तैयार करेगी।