सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने दी शुभकामनाएँ
सैनिक कल्याण के लिए राशि भेंट, समाज से सहयोग की अपील
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने दी शुभकामनाएँ
सैनिक कल्याण के लिए राशि भेंट, समाज से सहयोग की अपील
खंडवा::सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस उन वीर सैनिकों के सर्वोच्च त्याग को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें सैनिक कल्याण कोष में योगदान देने और सैनिकों व उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए प्रेरित करता है।
कलेक्ट्रेट में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सैनिक कल्याण के लिए राशि भेंट की। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधियों और भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर को झंडा लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में सूबेदार मेजर जगदीश कटारे, कैप्टन राजपाल लोने, विजय शंकर गिरी और चंद्रशेखर सोहनी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए बोरी बंधान और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान भी किया।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे शहीद सैनिकों के परिवारों और शारीरिक रूप से अक्षम सैनिकों के कल्याण में योगदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।