बंटी बैरियर्स मझौली एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया ने जीता 12वा 13वा मुकाबला।
एमपीएल सीजन -01के सातवें दिन के खेल से पहले पायदान पर पहुंची फ्रेंड्स क्लब नौढिया।
बंटी बैरियर्स मझौली एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया ने जीता 12वा 13वा मुकाबला।
एमपीएल सीजन -01के सातवें दिन के खेल से पहले पायदान पर पहुंची फ्रेंड्स क्लब नौढिया।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
शहीद अनिल सिंह स्टेडियम मझौली में विगत 30 नवंबर से खेले जा रहे एमपीएल सीजन -01के सातवें दिन का 12वा व 13वा मुकाबला क्रमशः बंटी वरियर्स मझौली एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया ने अपने नाम करते हुए बंटी वारियर्स ने चौथे पायदान तथा फ्रेंड्स क्लब नौढिया ने पहले पायदान पर पहुंची।
बंताते चले कि दो पारियों में खेले गए एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के कल सातवें दिन 6 दिसंबर का
प्रथम पारी का मैच
बन्टी वारियर्स मझौली एवं गजरी टाइटन्स के बीच खेला गया जिसमें वन्टी वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवर पर 9 विकेट खोकर 146 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी गजरी टाइटंस ने 15 ओवर पर पर नौ विकेट गावाकर मात्र 127रन हीं बन पाई इस तरह बंटी वरियर्स ने 19 रन से यह मैच जीत चौथे पायदान पर पहुंची।
दूसरा मुकाबला जीसीएम मझौली एवं फ्रेंड्स क्लब नौढिया के बीच खेला गया जहां कडे मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने वाली टीम जीसीएम मझौली को फ्रेंड्स क्लब नौढिया ने हराते हुए पहला स्थान हासिल किया। खेला जा रहा यह मैच क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए किसी सौगात से काम नहीं है इस खेल में 8 टीम भाग ली है जिसमें लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों को खेल सीखने का अच्छा मौका मिला है जहां खिलाड़ियों के साथ क्षेत्र वासियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
*6 दिसंबर तक खेले गए माचो में टीमों का स्थान*
1–फ्रेंड्स क्लब नौढिया 4/3/1/6/2.171।
2–जीसीएम मझौली
4/3/1/6//1.007
3–बजरंग फाइटर
3/2/1/4/0.852
4–बन्टी वरियर्स मझौली
3/1/2/2/0.104
5–गजरी टाइटंस
3/1/2/2/-0.233
6–इंडियन आयल
3/1/2/2/-0.933
7–के के एसोसिएट
3/1/2/2/-1.636
8–गुप्ता वारियर्स
3/1/2/2/-2.561