Breaking News in Primes

हुनर और हिम्मत के उत्सव पर श्रमिक संघ इंटक ने किया दिव्यांग कर्मियों को सम्मानित”

0 12

“हुनर और हिम्मत के उत्सव पर श्रमिक संघ इंटक ने किया दिव्यांग कर्मियों को सम्मानित”

किरंदुल: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप और सचिव ए.के. सिंह के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन में दिव्यांग दिवस पर यूनियन सदन में एक गरिमामय, प्रेरणादायी और अत्यंत संवेदनशील कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सम्माननीय दिव्यांग कर्मियों के अधिकारों, सम्मान, सुरक्षा और समान अवसरों को और सुदृढ़ करना तथा कार्यस्थल एवं समाज में सकारात्मक, सहयोगी और समावेशी वातावरण का निर्माण करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ में आत्मीय जनो का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया और साथ में कलम भेंट किया गया।

यूनियन पदाधिकारियों ने दिव्यांग सहयोगियों की लगन, निष्ठा, कौशल और संगठन के प्रति उनके अमूल्य योगदान को उत्कृष्ट कार्यों का सम्मान किया तथा सचिव ए.के. सिंह ने कहा कि हमारे दिव्यांग कर्मियों का जज़्बा, प्रतिबद्धता और मनोबल पूरे संगठन के लिए एक सशक्त प्रेरणा है। इस अवसर पर दिव्यांग सहयोगियो के द्वारा किए गये नेक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी, इस प्रशंसा की कड़ी में उनके निरंतर प्रयासों, साहस और कार्यकुशलता के सम्मान में सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट अपने अपने कुर्सी से खड़े होकर तालियां बजाकर उन्हें आदर और सम्मान देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं किए। कार्यक्रम में यूनियन द्वारा दिव्यांग साथियों की कार्य–परिस्थितियों, दैनिक चुनौतियों और आवश्यक सुविधाओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। यूनियन ने घोषणा की कि कार्यस्थल पर सुगम पहुंच, उन्नत सुरक्षा उपकरण, आवश्यक सहायता साधन, विशेष मार्गदर्शन, तथा बेहतर कार्य–अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने हेतु कई नई पहलें तेजी से लागू की जाएँगी।

अध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा कि “दिव्यांगता कोई सीमा नहीं, बल्कि अदम्य साहस, अनोखी क्षमता और संघर्षशीलता का जीवंत उदाहरण है।” यूनियन ने सभी कर्मियों से संवेदनशीलता, सहयोग और समानता की भावना को आगे बढ़ाने की अपील भी की। अंत में यूनियन ने यह आश्वासन दोहराया कि दिव्यांग साथियों के अधिकारों की रक्षा, उनके कल्याण, प्रोत्साहन और उत्थान से जुड़े सभी प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारी, सदस्य के साथ साथ परियोजना में पदस्थ नये कर्मचारी साथी सदस्य, ठेका श्रमिक,गार्ड सदस्य, महिला सदस्य आदि ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज की । कार्यक्रम का संचालन यूनियन के कार्यालय सचिव रविश तिवारी और धन्यवाद उपाध्यक्ष जियाउल हसन ने किए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!